PSL 2018: कराची किंग्स को हराकर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में किया प्रवेश

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची की टीम ने 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे इस्लामाबाद की टीम ने 13वें ओवर में ही ल्यूक रॉन्ची के ताबड़तोड़ 94 रनों की बदौलत 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ल्यूक रॉन्ची को उनकी तुफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 17 रन पर ही दो विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में आ गई। जो डेनली और कोलिन इन्ग्राम ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जो डेनली ने 46 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए तो वहीं कोलिन इन्ग्राम ने 39 गेंदों पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन ने 21 रन बनाए। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत कराची किंग्स ने 154 रन का स्कोर खड़ा किया। इस्लामाबाद के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड को ल्यूक रॉन्ची और साहिबजादा फरहान की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने महज 7 ओवरो में ही 91 रन बना डाले, इसी स्कोर पर साहिबजादा 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि ल्यूक रॉन्ची ने दूसरे छोर पर अपनी तूफानी पारी जारी रखी और महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद उन्होंने 39 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत इस्लामाबाद ने 12.3 ओवरो में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इस्लामाबाद ने फाइनल में जगह बना ली है और उनका मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम से होगा। संक्षिप्त स्कोर कराची किंग्स 154/4 (कोलिन इन्ग्राम 68*, मोहम्मद समी 20/2) इस्लामाबाद यूनाइटेड 155/2 (ल्यूक रॉन्ची 94*, टाइमल मिल्स 32/1)

Edited by Staff Editor