बाबर आज़म ने खेली धमाकेदार पारी, टीम को दिलाई शानदार जीत

Pakistan v England - ICC Men
बाबर आज़म की फॉर्म काफी बेहतरीन रही है

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने जीत दर्ज कर ली। पेशावर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए पेशावर जाल्मी ने 8 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 6 विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया और मैच गंवाकर बाहर हो गई।

इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हो गया। सैम अयूब और बाबर आज़म ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की भागीदारी की। अयूब ने 16 गेंद में 23 रन की पारी खेली। उनके बाद हसीबुल्लाह ने 15 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान बाबर आज़म क्रीज पर टिके रहे। मोहम्मद हारिस ने 34 रनों की पारी खेली। बाबर आजम ने भी 39 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पेशावर ने 8 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस्लामाबाद की टीम के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए इस्लामाबाद ने रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया। वह 10 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद इस्लामाबाद ने धाकड़ बैटिंग की। एलेक्स हेल्स और शोएब मकसूद ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। मकसूद ने 60 रन की पारी खेली। एलेक्स हेल्स ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। इन दोनों के आउट होते ही इस्लामाबाद की स्थिति खराब हो गई। शादाब खान ने नाबाद 26 रन बनाये लेकिन ये रन नाकाफी थे और इस्लामाबाद 6 विकेट पर 171 रन बना पाई। पेशावर के लिए सलमान इरशाद और आमिर जमाल ने 2-2 विकेट झटके।

Edited by निरंजन
Be the first one to comment