3 मैचों की T20I सीरीज में मेजबानों की एकतरफा जीत, प्रमुख बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन 

Photo - Isle Of Man Cricket Facebook
Photo - Isle Of Man Cricket Facebook

ऑस्ट्रिया की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आइल ऑफ मैन का दौरा (Austria tour of Isle of Man 2023) किया। 9 और 10 जुलाई को खेले गए मुकाबलों में आइल ऑफ़ मैन ने ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराया। आइल ऑफ मैन ने ऑस्ट्रिया को पहले मैच में 6 विकेट और दूसरे मैच में 5 विकेट से हराया, वहीं तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ।

9 जुलाई को पहले मैच में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 149/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आइल ऑफ मैन ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आइल ऑफ़ मैन के ओपनर नाथन नाइट्स को 28 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

9 जुलाई को ही दूसरे मैच में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में 137 रन बनाये, जिसके जवाब में आइल ऑफ मैन ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आइल ऑफ़ मैन के क्रिश्चन वेबस्टर को 48 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

10 जुलाई को तीसरे मैच में आइल ऑफ मैन ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए जब 11 ओवर में 71/5 का स्कोर बनाया था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच नहीं खेला जा सका।

तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रिया के रज़मल शिगीवाल ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाये, वहीं ऑस्ट्रिया के ही अमित नाथवाणी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड आइल ऑफ़ मैन के क्रिश्चन वेबस्टर के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के मैथ्यू अंसेल (3/22) के नाम रहा। सीरीज में कुल मिलाकर चार अर्धशतक लगे, जिसमें एक-एक अर्धशतक आइल ऑफ मैन के क्रिश्चन वेबस्टर, नाथन नाइट्स और एडम मैकऑली एवं ऑस्ट्रिया के रज़मल शिगीवाल ने लगाया।

Edited by Prashant
Be the first one to comment