भारतीय टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली 304 रनों की हार के बाद मेजबान श्रीलंकाई टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले टेस्ट में निमोनिया होने के कारण बाहर रहे कप्तान दिनेश चांडीमल ने भी टीम की वापसी पर भरोसा जताया है। दिनेश चांडीमल ने भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी कमर कस ली है साथ ही रंगना हेराथ की फिटनेस को लेकर अभी टीम मैनेजमेंट ने कोई भी फैसला नहीं किया है। चांडीमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि श्रीलंकाई टीम पहले टेस्ट में मिली हार को भुला चुकी है और अब होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमने पहले टेस्ट मैच के दौरान जो भी गलतियां की है, उन पर काफी विचार विमर्श किया है। भारतीय टीम मौजूदा समय की नंबर एक टीम है, उन्होंने पिछले कुछ सालों से बेहतरीन क्रिकेट खेला है। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। हमारे ख़िलाड़ी अभी अच्छे फॉर्म में है और भारत के खिलाफ बाकी बचे टेस्ट मैचों में चुनौती देने को तैयार है। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन और सीरीज में क्लीन स्वीप होने के सवाल पर चांडीमल ने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है कि हम सीरीज में एक भी मैच जीतने या ड्रा करने में असफल होंगे। हमारे ख़िलाड़ी प्रतिभाशाली ख़िलाड़ी है। हम मैदान पर अच्छा क्रिकेट खेलने और जीतने के इरादें से उतरेंगे। हम इस टेस्ट को जीत कर सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान में भारतीय टीम को चुनौती देते नजर आएंगे। दिनेश चांडीमलके टीम की वापसी पर भरोसे के साथ वह भी पहले टेस्ट के बाद टीम में वापसी कर रहे है। वे श्रीलंकाई टीम के अनुभवी ख़िलाड़ी है, उनके होने से टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत होगी और टीम की दूसरा टेस्ट जीतने की उम्मीदें बढेंगी। भारत और श्रीलंका के बीच 3 अगस्त को सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को एकतरफा 304 रनों के विशाल अन्तर से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।