शुभमन गिल
शुभमन गिल ने भारत की वनडे टीम से खेल भी लिया है, लेकिन वह अबतक अपने खेले 2 वनडे मैचों में सफल नहीं रहे हैं। हालांकि शुभमन गिल के टैलंट को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह आने वाले समय में भारत के स्टार बल्लेबाज होंगे।
फिलहाल भविष्य के इस सुपरस्टार के लिए टी20 विश्व कप से पहले भारत की टी20 में कोई जगह नहीं दिख रही है। दरअसल, शुभमन गिल भी टॉप आर्डर के ही खिलाड़ी हैं और फिलहाल भारत की मौजूदा टी20 टीम को देखते हुए टॉप ऑर्डर में जगह नहीं दिख रही है।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि 2020 टी20 विश्व कप के बाद ही शुभमन गिल भारत के लिए टी20 खेलते नजर आ सकते हैं।
नितीश राणा
नितीश राणा भी लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आजतक भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है। वह आईपीएल के 46 मैचों में 29.32 की औसत से 1085 रन बना चुके हैं। वह गेंदबाजी भी करने की क्षमता रखते हैं।
मध्यक्रम में फिलहाल श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को मौके दिए जा रहे हैं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई फेल होता है, तो चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव के पास जा सकते हैं। ऐसे में 2020 टी20 विश्व कप से पहले नितीश राणा को भी भारत की टी20 में जगह मिलना मुश्किल है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के बाद वह जरुर टीम मैनेजमेंट के विचारों में आ सकते हैं।