भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले टेस्ट टीम में गौतम गंभीर की वापसी को लेकर बेहद खुश हैं। कुंबले का मानना है कि टीम में गंभीर की वापसी से टीम की बल्लेबाज़ी और भी ज्यादा मज़बूत हो गई है। गंभीर की टीम में वापसी का ऐलान फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मंगलवार को किया गया। गौतम गंभीर को कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल के कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के कारण गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में मौका दिया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 सितम्बर से खेला जाएगा। अब जबकि गंभीर को टीम में शामिल किया गया है, तो ऐसी उम्मीद है कि उन्हें आखिरी एकादश में भी मौका मिलेगा। गौतम गंभीर का हाल ही में खत्म हुई दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा था। जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। गौतम गंभीर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 3 रन बनाए थे। गंभीर ने भारत के लिए 56 टेस्ट मैचों में करीब 43 की औसत से 4,046 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन है। गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 5,238 रन भी बनाए हैं। टीम इंडिया के टेस्ट में लाजवाब प्रदर्शन से टीम के कोच अनिल कुंबले बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। कुंबले की माना जाए तो टीम एकजुट होकर जीत के इरादे से मैदान में उतर रही है। टीम में सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका समझते हैं और उसी अनुसार बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं जिसका फायदा टीम को पहुंच रहा है और टीम लगातार कामयाब हो रही है। कुंबले के अनुसार टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कोच अनिल कुंबले ने कानपुर टेस्ट में बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की।