Rohit Sharma on Sri Lanka ODI Series : भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस सीरीज को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे। रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम है तो इस पर कप्तान ने कहा कि यह कोई चैंपियंस ट्रॉफी का प्रैक्टिस ग्राउंड नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा दोबारा मैदान में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ब्रेक मिला था। माना जा रहा था कि इन सभी की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं होगी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ 6 वनडे होने के कारण नए हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली से बात कर उन्हें सीरीज खेलने के लिए मनाया। इसी वजह से इन दोनों की वापसी हुई।
हम यहां पर मौज-मस्ती करने के लिए नहीं आए हैं - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर भी सवाल पूछा गया। उन्होंने इसके जवाब में कहा,
यह सवाल काफी ज्यादा पूछा जाता है कि ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारी या चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए है। ये कोई प्रैक्टिस ग्राउंड नहीं है। यह इंटरनेशनल गेम है। हमें जो अचीव करना है, उसे हम दिमाग में रखेंगे लेकिन ये किसी भी लिहाज से तैयारी या प्रैक्टिस जैसी चीज नहीं है। हम यहां पर आकर अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इस सीरीज से कुछ हासिल करना चाहते हैं। निश्चित तौर पर हम कई सारी चीजें ट्रॉई करना चाहते हैं लेकिन जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो फिर क्रिकेट की क्वालिटी हमेशा शानदार रहनी चाहिए। हमें यह नहीं करना है कि ये तो तैयारी है, कोलंबो में जाकर चिल कीजिए। हम इस तरह से चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस सीरीज से वापसी हो रही है और इनके परफॉर्मेंस पर सबकी निगाह रहने वाली है।