पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में एक बात को लेकर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने फैन की गिरफ़्तारी का होना एक शर्मसार कर देने वाली घटना बताया है। आपको बता दें कि आज से कुछ दिनों पहले असम में रहने वाले रिपन चौधरी नाम के एक शाहिद अफरीदी के फैन ने उनके नाम की एक पाकिस्तानी टी-शर्ट पहन ली थी। जिसके बाद उस अफरीदी समर्थक को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद गिरफ्तार हुए शख्स ने अपने आपको पाकिस्तानी दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का कट्टर समर्थक बताया था। इसी वजह से उसने उनके नाम वाली वह जर्सी पहनी थी। घटना के बाद शाहिद अफरीदी ने इस बात का विरोध करते हुए कहा "यह काफी शर्मसार कर देने वाली बात है कि मेरे किसी समर्थक को मेरे नाम की टी-शर्ट पहनने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया, इस तरह की घटनाएं सभ्य लोगों के अनुरूप नहीं हैं" "आप किसी खिलाड़ी के समर्थक को उसकी गिरफ्तार करके उसके समर्थन को इस तरह नहीं रोक सकते": शाहिद अफरीदी इसके बाद इस दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा "खेल और राजनीति दोनों को अलग-अलग रखा जाना चाहिए" गौरतलब है कि विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का भारत में हमेशा से ही उनके चाहने वालों का बोलबाला रहा है। जिसकी बदौलत उन्होंने भारतीय फैन्स के बीच काफी सराहना बटोरी है। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से 398 एकदिवसीय और 98 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमे उन्होंने पाकिस्तानी टीम की तीनों ही प्रारूपों में कमान संभाली है। इससे पहले इसी तरह की घटना लगभग एक साल पहले घटी थी जब एक पाकिस्तानी शख्स को भारतीय टीम का समर्थन करने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था। उमर दराज़ नाम का वह पाकिस्तानी शख्स भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का ज़बरदस्त समर्थक है। जहाँ उसने अपने घर के ऊपर भारत का झंडा भी लगाया हुआ था। जिसके कारण उसको गिरफ्तार किया गया था।