आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। आरसीबी के बल्लेबाज मंदीप सिंह ने अपने और टीम के खराब प्रदर्शन प्रदर्शन के बाद अफ़सोस जताया है। मंदीप ने आईपीएल के 10वें सीजन में 11 मैचों में सिर्फ 188 रन बनाये और इसके अलावा कमर में चोट के कारण उन्हें अंतिम के कुछ मैचों में बाहर भी बैठना पड़ा। मंदीप सिंह को केएल राहुल और सरफ़राज़ खान की गैर मौजूदगी में इस बार काफी खेलने का मौका मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए। मंदीप ने बताया कि वो इस तरह के प्रदर्शन के बाद काफी निराश और दुखी हैं। उन्होंने कहा," फॉर्म में गिरावट को झेलना आसान नहीं हैं। मुझे टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर, दोनों में खेलने का मौका मिला और मैंने इसका फायदा नहीं उठाया। मैंने इससे पहले आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और खराब फॉर्म का सामना करना काफी मुश्किल था। ये मेरे करियर का सबसे खराब समय है और मैं जल्द ही इससे उबरना चाहूँगा।" मंदीप सिंह ने 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से आईपीएल में हिस्सा लिया था और उसके बाद अगले साल वो किंग्स XI पंजाब की टीम में शामिल हो गए। 2015 से मंदीप आरसीबी में शामिल हैं। मंदीप ने 2012 आईपीएल में 16 मैचों में 432 रन बनाये थे और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मंदीप को पिछले एक साल से कमर की तकलीफ है और उन्होंने एनसीए के फिजियो से सलाह लेने के बाद सर्जरी के बजाये चार हफ्ते की रिहैबिलिटेशन को तरजीह दी है। भारत के लिए मंदीप ने अपना डेब्यू पिछले साल ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध किया था और अभी तक तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं। प्रथम श्रेणी में मंदीप अभी तक 4000 से ज्यादा रन बनाये हैं। उन्होंने 2015 विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। अब यही उम्मीद की जा सकती है कि मंदीप जल्द ही फिट होकर मैदान पर लौटें और बढ़िया प्रदर्शन करके एक बार फिर भारतीय टी20 टीम में जगह के लिए अपनी दावेदारी पेश करें।