भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने में दो हफ्तों का समय बाकी रह गया है। हर दिन किसी पूर्व दिग्गज और अनुभवी ख़िलाड़ी का बयान हमें इस दौरे को लेकर देखने और सुनने को मिल जाता है। कोई इस दौरे को भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बताता है, तो कोई गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण दौरा बताता है। हाल ही में इस दौरे पर जाने वाले भारतीय गेंदबाजों को लेकर चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने बयान दिया है। प्रसाद ने इस दौरे के लिए चयनित भारतीय टीम के गेंदबाजों को सबसे उम्दा गेंदबाजों में से एक बताया है। एमएसके प्रसाद ने गेंदबाजों को लेकर कहा कि मैं विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए किसी भी प्रकार की टिपण्णी नहीं करना चाहूँगा लेकिन अगर हमारी टीम की बात की जाए, तो हमारे पास दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं। सभी के पास अलग-अलग गेंदबाजी करने की कला है। हम देख सकते हैं कि उमेश यादव और मोहम्मद शमी के पास 140 के ऊपर की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है। इनके साथ भुवनेश्वर कुमार के पास स्विंग करने की काबिलियत है, तो इशांत शर्मा के पास भरपूर अनुभव है। पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किये जसप्रीत बुमराह के पास भी गेंदबाजी मिश्रण मौजूद है और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में हमारे पास हार्दिक पांड्या भी टीम में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे की तेज पिचों को देखते हुए भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए 5 स्पेशिलिस्ट और 1 ऑलराउंडर गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया और साथ ही जसप्रीत बुमराह के रूप में एक अतिरिक्त गेंदबाज को टेस्ट टीम में पहली बार मौका दिया गया। भारतीय टीम 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी, जहाँ टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट से होगी, जो 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जायेगा।