भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पांचवे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बनाकर इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार दक्षिण अफ़्रीकी सरजमीं किसी भी प्रकार की द्विपक्षीय सीरीज को अपने नाम किया है। इस सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने माना है कि यह विदेशी सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी जीत है। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि एकदिवसीय मुकाबलों में यह विदेशी सरजमीं पर हमारे लिए सबसे बड़ी जीत है। यह जीत टीम के लिए बेहद खास भी रही क्योंकि यह एक द्विपक्षीय सीरीज थी। इससे पहले हम केवल साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज ही जीत पाए थे। हालांकि इन दोनों सीरीज की तुलना करना बेहद कठिन है लेकिन इस सीरीज को जीतना भी एक शानदार एहसास है। जिस प्रकार से हमारी टीम पहले मैच से लेकर अभी तक खेली है, वह लाजवाब रहा है और उसका नतीजा हम सभी के सामने है। रोहित शर्मा ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतना भी बहुत ख़ुशी की बात है। दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है और खासतौर पर सीरीज जीतना लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने इस कारनामे को करके दिखाया है। सभी ने मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अभी तक खेले गए 5 वनडे मैचों में 4 में जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा लेकिन 5वें एकदिवसीय मैच में उन्होंने शतक लगाते हुए सीरीज को नाम करने में अपना अहम योगदान दिया। रोहित शर्मा ने 115 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, जिसके कारण भारत ने मेजबान टीम के सामने मजबूत लक्ष्य रखा। भारत ने यह मुकाबला 73 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 4-1 अजेय बढ़त बना ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 फरवरी को खेला जायेगा।