IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन नहीं किया जाना निराशाजनक था: क्रिस गेल

आईपीएल के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी पूर्व आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन नहीं किया जाना निराशाजनक था। क्रिकबज्ज से बातचीत में क्रिस गेल ने कहा ' मैं उनके लिए बड़ा खिलाड़ी था। उन्होंने मुझे कॉल किया था और मुझसे कहा था कि वे मुझे टीम में लेना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे रिटेन किया जाएगा, लेकिन उसके बाद उन्होंने मुझे कभी कॉल नहीं किया। नीलामी में रिटेन नहीं किया जाना काफी निराशाजनक था'। गेल ने आगे कहा कि नीलामी में आरसीबी द्वारा रिटेन नहीं किए जाने से उन्हें हैरानी तो जरूर हुई लेकिन जो हुआ वो ठीक हुआ। उन्होंने कहा कि कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनके नाम 21 टी20 शतक भी हैं। इससे उनकी क्षमता का पता चलता है। हालांकि गेल ने ये भी कहा कि अब वो इन सब बातों से आगे निकल चुके हैं और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलकर काफी खुश हैं। वो टीम को इस सीजन में जीत हासिल करते हुए देखना चाहते हैं। गौरतलब है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी से पहले 3 खिलाड़ियों कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और सरफराज खान को रिटेन किया था। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और पवन नेगी के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग किया था। क्रिस गेल को रिटेन नहीं किए जाने से सबको हैरानी हुई थी। इसके बाद नीलामी के दौरान पहले दो चरण में गेल के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। तीसरे चरण में किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को उनकी बेस प्राइज में खरीद लिया। पंजाब की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 23 छक्के लगा चुके हैं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी और वो जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के दोनों ओपनर क्विंटन डी कॉक और ब्रेंडन मैकलम अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। इसलिए आरसीबी को गेल की कमी जरुर खल रही होगी।

Edited by Staff Editor