IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करना सम्मान की बात होगी-रॉबिन उथप्पा

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी टीमों ने अपने-अपने मनपसंद खिलाड़ियों को चुन लिया है और अब बारी है 7 अप्रैल से शुरु होने वाले इस प्रतियोगिता की। हालांकि उससे पहले कुछ टीमों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द उनके टीमों के कप्तान को लेकर है। कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के कप्तान का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। गौतम गंभीर इस सीजन से दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए हैं ऐसे में केकेआर की कप्तानी कौन करेगा इस पर बड़ा सवाल है। वहीं कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा है कि केकेआर की कप्तानी करना उनके लिए सम्मान की बात होगी। स्पोर्टस्टार से बातचीत में रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपती है तो ये उनके लिए गर्व की बात होगी। हालांकि ये सब थिंक टैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वो क्या चाहते हैं। मुझे जो भी कहा जाएगा वो मैं करुंगा। मैं अपना 110 प्रतिशत देने की कोशिश करुंगा। उथप्पा ने कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर अपनी टीम को सफलता दिलाना मेरा काम है। गौरतलब है रॉबिन उथप्पा को केकेआर ने इस सीजन के लिए 6.4 करोड़ में राइट टू मैच के जरिए रिटेन किया था। 2014 में कोलकाता ने उथप्पा को खरीदा था। इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके थे। इस बारे में बात करते हुए उथप्पा ने कहा कि आईपीएल के शुरुआत 5 या 6 सालों के दौरान मैंने कई टीमों की तरफ से खेला लेकिन अब मैं केकेआर की टीम में सेटल हो गया हूं और ये सबसे अहम बात है। कोलकाता के लोगों ने मुझे काफी प्यार और सम्मान दिया। यहां तक कि जब से मैं इस टीम से जुड़ा मैनेजमेंट ने भी मेरा काफी ख्याल रखा। गौरतलब है गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने आईपीएल का खिताब 2 बार जीता लेकिन उनके जाने के बाद से ये जगह खाली हो गई है। उथप्पा काफी समय से केकेआर के लिए खेल रहे हैं और उन्हें खेल की समझ भी काफी अच्छी है ऐसे में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।