आईपीएल में जगह बना पाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी : जेसन बेहरनडोर्फ़

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रलिया के युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ़ ने सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही वह भारतीय टीम के खिलाफ भारत में शानदार प्रदर्शन कर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हे आईपीएल में जगह मिलती है तो ये उनके लिए बड़ी बात होगी। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में टी20 श्रृंखला के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ़, विकेटकीपर टिम पेन, ऑलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स और डैन क्रिस्टियन को शामिल किया गया है। आईपीएल में हमेशा से ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों को ज्यादा शामिल किया जाता है। इसके चलते अभ्यास सत्र के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहरनडोर्फ़ को उनके आईपीएल में शामिल होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। हर कोई आईपीएल में खेलना चाहता है। ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों, जो बिग बैश लीग से बाहर किसी लीग में हिस्सा लेते हैं, वह हमेशा आईपीएल की तारीफ़ करते हुए नजर आते हैं। यहाँ होने वाले क्रिकेट में जोश अलग ही स्तर का होता है, काफी मात्रा में दर्शक दूर-दूर से आईपीएल का लुत्फ़ उठाने आते हैं। यह एक ऐसा अनुभव जिसे मैं भी एक क्रिकेटर के रूप में उठाना चाहूँगा। जेसन बेहरनडोर्फ़ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और उन्हें आशा है कि वह भारत के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैचों में से एक में जरुर खेलते हुए नजर आयेंगे। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर उत्साहित बेहरनडोर्फ़ ने कहा कि यह एक मौका है, जिसके लिए मैंने वर्षों तक मेहनत की है। मुझे आशा है कि टी20 सीरीज में मुझे भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मौका जरुर मिलेगा। मैं अपने पहले मैच और इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ। गौरतलब है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज़ 7 अक्टूबर से होगा। सीरीज का पहला मुकाबला रांची के मैदान में खेला जायेगा।