कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना करना आसान नहीं होगा: केन विलियम्सन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के दोनों स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों गेंदबाजों का सामना करना एक चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि ' कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों ही काफी अच्छे गेंदबाज हैं। उन्हे आईपीएल में खेलने का पूरा फायदा मिला, जिसकी वजह से वे भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने काफी विकेट निकाले हैं। मुझे पता है कि दोनों का सामना करना आसान नहीं रहने वाला है। कुलदीप के बारे में विलियम्सन ने कहा कि ' चाइनामैन गेंदबाज ज्यादा नहीं आ रहे हैं लेकिन जो आ रहे हैं उन्हे काफी सलफता मिल रही है। ये हमारी टीम के लिए एक चुनौती है कि वो इससे कैसे निपटें। उन्होंने ये भी कहा कि कुलदीप और चहल काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं लेकिन हमारे लिए परिस्थितियों से तालमेल बिठाना काफी जरुरी है। वहीं न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा है कि कई कीवी खिलाड़ियों ने आईपीएल में कुलदीप यादव की गेंदबाजी का सामना किया है, इससे उनकी टीम को काफी फायदा होगा। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर किए जाने के सवाल पर विलियम्सन ने कहा कि ' भारतीय टीम में काफी सारे अच्छे गेंदबाज हैं और वे सभी इन दिनों काफी सारा क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि समर सीजन में जब हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त था, तब हमने भी यही किया था। किसी भी खिलाड़ी के लिए हर प्रारुप को हर समय खेलना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि इन दिनों काफी सारी क्रिकेट खेली जाती है। ये एक स्वभाविक प्रक्रिया है लेकिन भारतीय टीम इसके बावजूद भी एक मजबूत टीम है। गौरतलब है भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा।