इटली और ऑस्ट्रिया की महिला टीम के बीच 17 से 20 अगस्त तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें मेहमान इटली ने मेजबान ऑस्ट्रिया को 5-0 से बुरी तरह हराकर चौंका दिया। इटली ने ऑस्ट्रिया को पहले मैच में 8 विकेट, दूसरे मैच में 106 रन, तीसरे मैच में 3 विकेट, चौथे मैच में 4 विकेट और पांचवें मैच में 7 विकेट से हराया।
17 अगस्त को खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रिया ने 94/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इटली ने 12वें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शैरोन विथानागे (1/16 एवं 50*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
18 अगस्त को दूसरे मैच में इटली ने 163/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रिया की टीम सिर्फ 57 रनों पर ढेर हो गई। कुमुदु पेड्रिक को सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लेने और 13 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
18 अगस्त को ही तीसरे मैच में ऑस्ट्रिया ने 143/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इटली ने 18वें ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। चतुरिका महामलागे (1/38 एवं 45) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
19 अगस्त को चौथे मैच में ऑस्ट्रिया ने 127/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इटली ने 19वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। चतुरिका महामलागे (35) को फिर से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
20 अगस्त को आखिरी मैच में ऑस्ट्रिया ने 118/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इटली ने 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शैरोन विथानागे (2/8 एवं 64*) को सीरीज में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शैरोन विथानागे ने सीरीज में सबसे ज्यादा 234 रन बनाये, जिसमें अर्धशतक शामिल थे। ऑस्ट्रिया की तरफ से एंड्री-मे जेपेडा ने पांच मैचों में सबसे ज्यादा 159 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे और सीरीज का सर्वाधिक स्कोर (72*) भी इनके ही नाम रहा।
ऑस्ट्रिया की वैलेंटिना अवडिलाज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, वहीं इटली की तरफ से चतुरिका महामलागे ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड इटली की कुमुदु पेड्रिक (3/6) के नाम रहा।