बांग्लादेश महिला टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में हराकर पहली बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। अभी तक भारत के अलावा और किसी भी टीम ने महिला एशिया कप नहीं जीता था, बांग्लादेश दूसरी टीम है जिसने इस खिताब को अपने नाम किया है। बांग्लादेश की इस जीत में टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच अंजू जैन का भी काफी बड़ा योगदान रहा जो कुछ ही दिन पहले ही टीम की कोच बनीं थीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अंजू जैन ने कहा कि ये हमारे लिए काफी बड़ी चुनौती थी लेकिन मैं टीम की खिलाड़ियों की तारीफ करना चाहुंगी जिन्होंने इतना शानदार खेल दिखाया। अंजू जैन ने कहा कि मैंने उन्हें जो भी सिखाया उन्होंने उस पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा ये टीम और खासतौर पर मेरे लिए काफी बड़ा पल है। मैं काफी जल्दी में बांग्लादेश की कोच बनी। टीम भी उस वक्त अच्छी नहीं लग रही थी इसलिए मैं सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की कोशिश कर रही थी।
गौरतलब है अंजू जैन पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। वो भारत के लिए 8 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेल चुकी हैं। वो विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाती थीं। 21 मई को ही वो बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कोच बनीं थीं और उनके सामने एशिया कप जैसी बड़ी चुनौती थी। भारतीय टीम को इस प्रतियोगिता के लिए फेवरिट माना जा रहा था, लेकिन बांग्लादेश ने ना सिर्फ भारत को 2 बार हराया, बल्कि एशिया कप भी अपने नाम किया। इस वजह से अंजू जैन की काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले 2012 टी20 विश्व कप और 2013 विश्व कप में वो भारतीय महिला टीम की भी कोचिंग कर चुकी हैं। बांग्लादेश की कोच बनने से पहले अंजू विदर्भ की कोच थीं और उनकी कोचिंग में विदर्भ पहली बार घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता में प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रही थी।