Tamil Nadu Premier League, TNPL (ITT vs DD) का 25वां मुकाबला iDream Tiruppur Tamizhans और Dindigul Dragons के बीच 7 अगस्त को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।
iDream Tiruppur Tamizhans ने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में उन्हें जीत और 3 में हार मिली है। उनके इस समय TNPL में 5 अंक हैं और सातवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Dindigul Dragons ने 6 में से 3 में जीत दर्ज की है और 3 मुकाबले वो हारे हैं। वो इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं।
ITT vs DD के बीच TNPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
iDream Tiruppur Tamizhans
एस दिनेश, एस अरविंद, मान बाफना, फ्रांसिस रॉकिंस, ए करुप्पूसामी, एम मोहम्मद, तुषार रहेजा, अफ्फान खादेर, आर राजकुमार, अश्विन क्रिसेट और मोहन प्रशात।
Dindigul Dragons
हरि निशांत, एमएस संजय, मणि भारती, राजहमनी श्रीनिवासन, आर विवेक, आरएस मोकिट हरिहरन, एस स्वामीनाथन, एल विग्नेश, गुर्जाप्नीत सिंह, एम सिलंबरासन और रंगराज सुतेश।
मैच डिटेल
मैच - iDream Tiruppur Tamizhans vs Dindigul Dragons
तारीख - 7 अगस्त 2021, 3:30 PM IST
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडयिम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
यह मैच दिन में होने वाला है, तो बल्लेबाजी के लिए थोड़े बेहतर विकेट की उम्मीद की जा सकती है। पावरप्ले अहम साबित हो सकता है, क्योंकि पिच के धीमे होने की संभावना है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 से ऊपर का स्कोर बनना अच्छा स्कोर साबित हो सकता है।
ITT vs DD के बीच TNPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: के मणि भारती, हरि निशांत, फ्रांसिस रॉकिंस, आर श्रीनिवासन, एम मोहम्मद, आर राजकुमार, एम सिलंबरासन, आर विवेक, आर सुतेश, अश्विन क्रिस्ट और मान बाफना।
कप्तान - हरि निशांत, उपकप्तान - एम मोहम्मद
Fantasy Suggestion #2: के मणि भारती, हरि निशांत, फ्रांसिस रॉकिंस, एस स्वामीनाथन, एम मोहम्मद, आर राजकुमार, एम सिलंबरासन, आर विवेक, गुर्जाप्नीत सिंह, अश्विन क्रिस्ट और मान बाफना।
कप्तान - एम मोहम्मद, उपकप्तान - मान बाफना