कुछ दिनों पहले पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ से पहले धोनी की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। धोनी ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल झारखंड़ की रणजी टीम के मैंटोर हैं। वो अगला अंतरराष्ट्रीय मैच 15 जनवरी को खेलेंगे। वेंगसरकर ने कहा था कि किसी भी खिलाड़ी को फिट बने रहने के लिए मैच खेलने जरुरी हैं। उन्होंने कहा था, "धोनी टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। उन्हें रणजी मैच भी नहीं खेले हैं। ऐसे में वो खुद को कैसे फिट रख रहे हैं? इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी दौरे से पहले धोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम के साथ खेलकर अच्छी मैच प्रैक्टिस हासिल की थी। इस बार की विजय हजारे ट्रॉफी इंग्लैंड की सीरीज़ के खत्म होने के करीब महीने बाद होगी। टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके धोनी ने झारखंड की ओऱ से रणजी मैचों में ना खेलने का हिस्सा लिया है। ऐसे में धोनी के लिए खुद को मैच के लिए फिट रखना बड़ी चुनौती होगी। चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने पिछले हफ्ते कहा था, "हमारे पास अभी कोई जानकारी नहीं है कि धोनी रणजी में खेलेंगे या नहीं। हमें फिलहाल जानकारी मिली है कि वो झारखंड की टीम के साथ लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं"। इन सब विवादों के बाद धोनी ने कहा कि वो रांची में ट्रैनिंग, जिम के वर्कआउट कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में युवराज सिंह की शादी में देखा गया था। टेलीग्राफ से ITC मौर्या होटल में बात करते हुए धोनी ने कहा, "मैं रांची में जिमिंग और ट्रेनिंग कर रहा हूं और खुद को सीरीज़ के लिए फिट रखा रहा हूंं। इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ 15 जनवरी से शुरु होगी, उसके बाद टी-20 मैच होंगे। टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज़ काफी अहम है, क्योंकि भारत को उसके बाद 2017 में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ यही 3 मैच मिलेंगे।