Lowest total in T20I: टी-20 ऐसा फॉर्मेट है जिसमें कब क्या हो जाए ये किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही बीते रविवार को ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर्स के ग्रुप सी मुकाबले में हुआ। नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेले गए इस मुकाबले में टी-20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर बना। आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवरों में मात्र सात रन पर ही ढेर हो गई। आइवरी कोस्ट की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि टीम के छह बल्लेबाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
टी-20 इंटरनेशनल में बना सबसे कम स्कोर
सात रन पर ऑल आउट होकर आइवरी कोस्ट ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे न्यूनतम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था। ये दोनों ही टीमें 10 रन पर ऑल आउट हुई थी। खास बात ये है कि मंगोलिया भी इसी साल सिंगापुर के खिलाफ इस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर गई थी।
नाइजीरिया ने खड़ा किया था विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइजीरिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 271/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ओपनर्स सुलेमन रुनसेवे और सेलिम सलाउ ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 128 रन जोड़ दिए। 29 गेंदों में 50 रन बनाने के बाद रुनसेवे आउट हुए। सलाउ ने 53 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली और फिर रिटायर हर्ट आउट हुए। अंत में इसाक ओक्पे ने 23 गेंदों में नाबाद 65 रन बना दिए। उनकी पारी में तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। आइवरी कोस्ट के दो गेंदबाजों ने चार ओवरों में 63-63 रन खर्च किए।
स्कोर का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट के विकेटों के गिरने का सिलसिला पहले ओवर में चार रन पर शुरू हुआ जो टीम के ऑल आउट होने तक रुका ही नहीं। टीम के चार बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए और दो पगबाधा आउट हुए। एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ। नाइजीरिया के लिए एक गेंदबाज ने दो ओवर फेंके और दोनों ही मेडन डालते हुए दो विकेट भी हासिल कर लिए। एक अन्य गेंदबाज ने 1.3 ओवर में बिना कोई रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटका दिए।