मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ने विस्फोटक पारी खेल दिल्ली को सेमीफाइनल में पहुंचाया, श्रीलंकाई खिलाड़ी का भी जबरदस्त प्रदर्शन

रिचर्ड लेवी की शानदार पारी (Photo Credit - IVPL)
रिचर्ड लेवी की शानदार पारी (Photo Credit - IVPL)

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के 15वें और आखिरी लीग मैच में रेड कार्पेट दिल्ली ने तेलंगाना टाइगर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए तेलंगाना टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जवाब में रेड कार्पेट दिल्ली ने इस टार्गेट को 25 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया। दिल्ली की तरफ से इस मुकाबले में रिचर्ड लेवी ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बैटिंग करने उतरी तेलंगाना टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले ओवर में ही बड़ा झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज शिवा भरत कुमार बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान दिलशान मुनावीरा और शेक अली ने पारी को संभाला। मुनावीरा ने 15 गेंद पर 30 रन बनाए, जबकि शेक अली ने 31 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों की धुआंधार पारी खेली। निचले क्रम में रवि कुमार और शशिकांत रेड्डी ने भी काफी धुआंधार पारी खेली। रवि कुमार ने 31 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए, जबकि शशिकांत रेड्डी ने सिर्फ 15 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी वजह से टीम 215 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

रिचर्ड लेवी ने खेली विस्फोटक पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी रेड कार्पेट दिल्ली की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। रिचर्ड लेवी और फरहान अहमद ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3 ओवर में 48 रन बना दिए। फरहान अहमद 8 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद असेला गुनारत्ने और रिचर्ड लेवी ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेवी ने 27 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं गुनारत्ने ने 24 गेंद पर 36 रन बनाए। निचले क्रम में कप्तान थिसारा परेरा ने 21 गेंद पर 39 और एश्ले नर्स ने 6 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली चौथी टीम बन गई है। लीग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

Quick Links