जैक्स कैलिस प्रमुख टी20 लीग से करेंगे मैदान पर वापसी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कैलिस खेलते हुए दिखेंगे
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कैलिस खेलते हुए दिखेंगे

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों के आने का सिलसिला जारी है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि हुई है। पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस और डेल स्टेन भी इस लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि हुई है।

जैक्स कैलिस अब तक के सबसे महान ऑलराउंडर कहे जा सकते हैं और निश्चित रूप से हाल के दिनों में खेल के सभी रूपों में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। वह खेल के दोनों रूपों में 10,000 रन बनाने और 250 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि कैलिस एक अलग स्तर के खिलाड़ी हैं। खुद के लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि एलएलसी का हिस्सा बनना और लीग के सीज़न 2 में खेलना बहुत अच्छा है। मैं मैदान में अन्य दिग्गजों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं।

महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची अद्भुत है। हमें कुछ अच्छा मज़ा आएगा। गौरतलब है कि इस लीग में वर्ल्ड के हर कोने से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को एक साथ लाया जा रहा है। इस सीजन चार टीमें हो सकती हैं।

कुछ ही दिनों पहले इयोन मॉर्गन, वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिचेल जॉनसन, मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, ब्रेट ली, शेन वॉटसन आदि जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने लीजेंड्स के दूसरे सीज़न में खेलने के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। सौरव गांगुली के खेलने की भी पुष्टि हुई थी। अब देखना होगा कि वह इस सीजन खेलते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now