दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जैक्स रुडोल्फ 2017 सीजन के अंत के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे। 36 वर्षीय रुडोल्फ ने तुरंत प्रभाव से चार दिवसीय मैचों की कप्तानी छोड़ दी है। हालांकि, वो इस वर्ष टी20 ब्लास्ट में ग्लेमोर्गन की कप्तानी जारी रखेंगे। स्पोर्ट 24 के हवाले से पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा, 'अब सही समय आ गया है कि मैं अपने खेलने के करियर पर विराम लगाऊं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि पिछले 20 वर्षों से सबसे ज्यादा जिस खेल से प्यार किया, उसे अच्छे से खेल सका। मगर इस गर्मी के अंत के बाद समय होगा जब क्रिकेट से दूर होकर अपने युवा परिवार और नए आयामों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।' यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहता हूँ: एबी डीविलियर्स रुडोल्फ ने 2012 से दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने 2014 में ग्लेमोर्गन से जुड़ने से पूर्व सरे और यॉर्कशायर की तरफ से खेला। काउंटी क्रिकेट से अपने जुड़ाव के बारे में रुडोल्फ ने कहा, 'ग्लेमोर्गन के साथ पिछले चार साल विशेष रहे और मुझे क्लब की तरफ से खेलने में काफी मजा आया। मुझे लगता है कि आने वाले समय में क्लब की किसी तरह से मदद करूंगा।' बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, 'मैं इस सीजन में ग्लेमोर्गन को सफलता हासिल करने के लिए पूरी मदद करूंगा और अपने करियर का अच्छा अंत करना चाहूंगा।' रुडोल्फ ने प्रोटीज टीम के लिए 48 टेस्ट खेले और 2,622 रन बनाए। वहीं उन्होंने 43 वन-डे में 1,174 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। जैक्स रुडोल्फ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की थी। उन्होंने भारत दौरे पर बढ़िया प्रदर्शन करके अपनी अलग पहचान बनाई। बाएं हाथ के बल्लेबाज को प्रोटीज टीम के मध्यक्रम की जान माना जाता था। हालांकि, चोट और ख़राब फॉर्म ने रुडोल्फ को घेर लिया और इसके बाद से उनका करियर ढलान पर जाने लगा।