गौतम गंभीर की कप्तानी में भारत ब्लू बनी दिलीप ट्रॉफ़ी की चैंपियन, जडेजा ने किए 10 शिकार

दिलीप ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ब्लू ने भारत रेड को 355 रनों से शिकस्त देते हुए ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया। ग्रेटर नोएडा में खेले गए इस मुक़ाबले के पांचवें और आख़िरी दिन रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाज़ी के सामने 517 रनों का पीछा करते हुए भारत रेड 161 रनों पर ढेर हो गई। चेतेश्वर पुजारा को 256* रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ़ मैच’ से नवाज़ा गया। भारत ब्लू के लिए रविंद्र जडेजा (5/95 और 5/76) ने मैच में 10 विकेट हासिल किए और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच से पहले अपने शानदार फ़ॉर्म का संकेत दे दिया। पांचवें दिन भारत ब्लू ने 139/3 पर से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी 179/5 पर घोषित कर दी थी। रोहित शर्मा 32 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कुलदीप यादव को तीन क़ामयाबी हाथ लगी। युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारत रेड को जीत के लिए 517 रनों की कठिन चुनौती मिली थी। भारत रेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब तेज़ गेंदबाज़ पकंज सिंह के एक बाउंसर पर अभिनव मुकुंद चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ट हर्ट होकर पैवेलियन वापस लौटना पड़ा। इसके बाद पहली पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटकाए और मैच में 10 विकेट हासिल किया। भारत रेड के लिए सबसे ज़्यादा 39 रन गुरकीरत सिंह मान ने बनाए, जबकि शिखर धवन 29 और कप्तान युवराज सिंह 21 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा के अलावा लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को भी तीन क़ामयाबी हासिल हुई। गौतम गंभीर के लिए दिलीप ट्रॉफ़ी शानदार रही, जहां उन्होंने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया और फिर कप्तानी में भी भारत ब्लू को पहली बार गुलाबी गेंद और दुधिया रोशनी में खेले गई दिलीप ट्रॉफ़ी का चैंपियन बना दिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत ब्लू 693/6 और 179/5 (मयंक 52, कुलदीप 3/62) भारत रेड 356 और 161 (गुरकीरत 39, जडेजा 5/76)