भारतीय टीम के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस शतक के बारे में बात करते हुए जडेजा ने बताया कि वो महेंद्र सिंह धोनी की सलाह की वजह से ही ये शतक लगा पाए। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी के मौके देने की बात कही है। एक अग्रेंजी अखबार से बातचीत में जडेजा ने बताया कि धोनी ने मुझसे कहा कि इस साल के आईपीएल सीजन में मुझे बल्लेबाजी के लिए ज्यादा से ज्यादा मौका मिलेगा। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे अंदर एक पूर्ण बल्लेबाज की योग्यता है और मुझे उसी तरह सोचना चाहिए। जडेजा ने कहा कि इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा। इसलिए अब मैं बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं और बल्लेबाजी में एकंर की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं वो खिलाड़ी नहीं बनना चाहता हूं जो कि सिर्फ 10 या 20 रन ही बना सके। मैं पारी में एक एकंर की भूमिका निभाना चाहता हूं। हालांकि कुछ शॉट्स लगाते समय दर्द भी काफी हुआ लेकिन ये शतक मेरे आत्मविश्वास के लिए काफी अहम था। जडेजा ने कहा कि इससे मेरा भरोसा और बढ़ गया है। विपरीत हालात में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाना काफी खास है।