दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने वनडे मैचो में रविचंद्रन अश्विन की वापसी को लेकर संदेह जताया है। उनका मानना है कि बीसीसीआई इस वक्त खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है उसको देखते हुे वनडे टीम में अश्विन की वापसी मुश्किल लगती है। हरभजन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैं इंग्लैंड में था और मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद जडेजा और अश्विन दोनों को अच्छी पिच पर ना खेलें। हरभजन ने कहा कि जडेजा और अश्विन में से किसी एक को चुनने की बात आएगी तो चयन समिति जडेजा को तरजीह देगी। उन्होंने कहा कि जडेजा काफी बेहतरीन फील्डर हैं और वो एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं जो कि वनडे क्रिकेट के लिए अच्छा होता है। इसलिए जडेजा वनडे क्रिकेट के लिए एकदम संपूर्ण खिलाड़ी हैं। आपको बता दें हाल ही में खेले गए कुछ एकदिवसीय मैचो में रविचंद्रन अश्विन काफी महंगे साबित हुए हैं। वहीं उनकी फील्डिंग भी इस दौरान अच्छी नहीं रही है। ऐसा लगता है कि मैदान पर जिस चुस्ती की जरुरत होती है वे उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं। हरभजन सिंह के मुताबिक विराट कोहली फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। उन्हे हर एक खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रुप से फिट चाहिए। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अश्विन और जडेजा के प्रदर्शन की तुलना करें तो जडेजा कहीं ज्यादा फिट नजर आते हैं। इसलिए उनके टीम में शामिल होने की संभावना ज्यादा है। हरभजन ने कहा कि युवराज सिंह और सुरेश रैना फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए इसलिए उन्हे टीम में शामिल नहीं किया गया। अगर चयन समिति फिटनेस को चयन का पैमाना बनाती है तो अश्विन की वनडे टीम में वापसी मुश्किल होगी।हरभजन ने युवा स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की और कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में उसने अपने आपको साबित किया है। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका है। किसी भी मैच के लिए खिलाड़ी का फिट होना बेहद जरुरी होता है। खासकर सीमित ओवरों के खेल में हर एक खिलाड़ी का मानसिक और शारीरिक रुप से फिट होना काफी अहम हो जाता है। खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वो मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दें। अगर जडेजा और अश्विन की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों ने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है लेकिन जहां तक फील्डिंग का सवाल है उसमें अश्विन से जडेजा काफी आगे हैं। हालांकि ये सब कुछ चयन समिति के ऊपर है कि वो किस खिलाड़ी को ज्यादा तरजीह देती है।