बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने की घोषणा कर दी और कहा कि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैच खेले जायेंगे। आईपीएल की नीलामी से पहले चौधरी ने कहा “कोर्ट ने आदेश दिया कि वजह से लीज बढ़ा दिया है और अब यह आईपीएल के अंत तक हो गया है इसलिए जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर मुक़ाबले खेले जायेंगे।” राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सवाई मान सिंह मैदान पर अपना अंतिम मैच 2013 में खेला था, इसके बाद बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को निलंबित कर दिया था। राज्य बोर्ड द्वारा ललित मोदी को अध्यक्ष चुने जाने के बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया था। उसके बाद आरसीए की निलंबन की वजह से उनका घरेलू मैदान अहमदाबाद कर दिया गया था। 2015 तक उन्होंने अपने घरेलू मुकाबले गुजरात के इस शहर में खेले थे। इसके बाद स्पॉट फिक्सिंग मामले में टीम को निलंबित कर दिया गया था। दो साल के निलंबन के बाद राजस्थान रॉयल्स इस साल आईपीएल में वापसी कर रही है और इसपर बोलते हुए आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का दो सालों के निलम्बन के बाद आईपीएल में दोबारा स्वागत किया। शुक्ला ने कहा “हमारा परिवार फिर से 8 मुख्य फ्रेंचाईजी के साथ एकत्र हो गया है और मैं चेन्नई और राजस्थान की टीम का फिर से स्वागत करता हूँ।” आईपीएल की नीलामी में 580 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं लेकिन शुक्ला ने कहा कि वह घरेलू खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व देना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा “इस साल आईपीएल की नीलामी के लिए 1100 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्टर किया था जिसे हमने कम करते हुए 580 खिलाड़ियों को नीलामी में उतारने का फैसला किया है। इस साल 298 अनकैप खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा हैं और आईपीएल कमिश्नर के अनुसार उनका ज्यादा ध्यान भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगा।