ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ी क्रिस वोक्स की जगह जैक बॉल को टीम में शामिल किया गया है। वोक्स को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जांघ में समस्या हुई थी। इसके बाद वे स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र एकदिवसीय से भी बाहर हो गए। उनके दाएं पांव में स्ट्रेन की पुष्टि हुई है और स्कैनर के बाद यह चीज पता है। हालांकि बताया गया है कि कंगारू टीम के खिलाफ शुरूआती कुछ मैचों के लिए ही वोक्स बाहर रहेंगे बाद में उनकी वापसी हो जाएगी। वोक्स के टीम से बाहर होने पर इंग्लैंड को जरुर बड़ा झटका लगा है क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट में वे टीम के मुख्य गेंदबाज के अलावा बल्लेबाज भी माने जाते हैं। एक ऑलराउंडर के नहीं होने से टीम संतुलन पर भी खराब असर पड़ता है और वोक्स की फॉर्म भी फ़िलहाल शानदार चल रही है। मेजबान टीम के मुख्य ऑल'राउंडर बेन स्टोक्स पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। इस तरह दो ऑलराउंडर एक साथ नहीं होने से टीम में थोड़ा परिवर्तन तो देखने को मिलेगा ही साथ ही टीम मैनेजमेंट को भी इस बारे में गहन अध्ययन करना पड़ेगा। जैक बॉल इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और अपना पिछला वन-डे मुकाबला इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। इंग्लैंड ने उस सीरीज में 4-1 से बेहतरीन जीत हासिल की थी। पर्थ वन-डे में बीमार होने के बाद भी इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज की थी। बॉल ने अब तक 17 एकदिवसीय खेलकर 21 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के बगैर मैदान पर उतरना आसान नहीं होने वाला है। उनके लिए राहत की बात यह है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर अभी बॉल टैम्परिंग केस में प्रतिबन्ध झेल रहे हैं इसलिए टीम में नहीं हैं।