इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेक बॉल जिन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जारी पहले टेस्ट में डेब्यू किया है, उन्होंने अपनी ऑल टाइम-XI का ऐलान किया और साथ ही साथ कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों की भी तारीफ की। अपनी टीम को बनाने के लिए एक नियम बनाया गया है जिसके अनुसार आप टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जिनके साथ आपने खेला है या फिर उनके विरुद्ध खेला हो।
बॉल ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ी का जिम्मा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडेन को दिया है। हेडेन के साथ सलामी बल्लेबाज़ी के लिए बॉल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को चुना है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को टीम में तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी के लिए रखा गया है। पोंटिंग स्लिप के बेहतरीन फील्डर में से एक हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुछ बेहतरीन कैच भी पकड़े हैं। टीम में नंबर-4 पर दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स को उनकी बल्लेबाज़ी के लिए शामिल किया गया है। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी के नाम सबसे तेज़ (31गेंद) पर शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। एबी के बाद टीम में बल्लेबाज़ी करने के लिए पांचवें नंबर पर इंग्लैंड टीम के मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाज़ जो रूट को शामिल किया गया है। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नाबाद दोहरा शतक भी जड़ा है। टीम में छठे स्थान पर प्रोटियाज़ के बेहतरीन ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को शामिल किया गया है। कैलिस के बाद टीम में इंगलिश विकेटकीपर क्रिस रीड को विकेट कीपर के रूप में रखा गया है। 37 वर्षीय रीड ने 328 प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 236 रन का है, रीड ने 317 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। वहीं टीम में गेंदबाजी का भार संभालने के लिए बॉल ने दो स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाज को जगह दी है। एक तरफ जहां स्पिन का जिम्मा शेन वॉर्न और मुरलीधरण को सौंपा गया है तो वहीं तेज़ गेंदबाजी के लिए ग्लेन मेकग्रॉ और डेल स्टेन को टीम में शामिल किया गया है। जेक बॉल ऑल टाइम-XI मैथ्यु हेडेन, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, एबी डीविलियर्स, जो रूट, जैक्स कैलिस, क्रिस रीड(विकेट कीपर), शेन वॉर्न, ग्लेन मेकग्रॉ, डेल स्टेन, मुरलीधरण