दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा बल्लेबाज जैक-फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) आईपीएल (IPL) से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इस लीग में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। फ्रेजर ने कहा कि आईपीएल पूरी तरह से एक अलग दुनिया है और उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी कुछ नहीं देखा था।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क की अगर बात करें तो इस सीजन पहले पांच मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया। लगातार हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर को खिलाने का फैसला किया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाये, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी धुआंधार पारी का ही नतीजा था कि दिल्ली की टीम काफी आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
IPL में खेलना पूरी तरह से एक अलग अनुभव है - जेक फ्रेजर-मैकगर्क
मैच के बाद जेक फ्रेजर ने आईपीएल में अपने एक्सपीरियंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
आईपीएल में खेलकर मैं काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं। ये पूरी तरह से एक अलग दुनिया है। इससे पहले आज तक मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा था। मेरा पहला एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त रहा है और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही रहेगा। भारत में मेरा समय काफी अच्छा जा रहा है। पिछले पांच-छह मैच से मैं बाहर बैठा था और मुकाबले देख रहा था। इसलिए पहला मैच खेलना और उसमें टीम को जीत दिलाना, मेरे लिए काफी रोमांचकारी है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मौजूदा सीजन में दिल्ली की यह सिर्फ दूसरी जीत है। टीम को इससे पहले लगातार हार मिल रही थी लेकिन जेक फ्रेजर के आने के बाद स्थिति पूरी तरह से बदल गई।