दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम के युवा विदेशी बल्लेबाज जेक-फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) की काफी तारीफ की है। टॉम मूडी ने कहा कि अगर दिल्ली को प्लेऑफ में जाना है तो फिर उन्हें हर एक मैच में मैकगर्क से ओपन कराना चाहिए। मूडी के मुताबिक जेक-फ्रेजर मैकगर्क पावरप्ले में जितनी ज्यादा गेंद खेलेंगे, दिल्ली को उतना ही फायदा मिलेगा।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाये, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी धुआंधार पारी का ही नतीजा था कि दिल्ली की टीम काफी आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
दिल्ली कैपिटल्स को आक्रामक अंदाज में खेलना होगा - टॉम मूडी
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने जिस तरह की पारी खेली उससे टॉम मूडी काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं और उन्होंने इस युवा बल्लेबाज से ओपन कराने की सलाह दी है। मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आज हमने जिस अंदाज में देखा, आप चाहते हैं कि वो पावरप्ले में हर एक गेंद खेलें, क्योंकि उनके पास ऑफ बटन है ही नहीं। वो लगातार आक्रामक अंदाज में ही खेलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स अब एक ऐसी पोजिशन में है, जहां से उन्हें हर एक मुकाबला जीतना ही है। इसलिए उन्हें अपने गेम में रिस्क उठाना ही होगा। दिल्ली कैपिटल्स को लगातार आक्रामक क्रिकेट ही खेलना होगा, तभी वो आगे जा सकते हैं। इसी वजह से मेरी राय में मैकगर्क को टॉप पर बैटिंग करना चाहिए।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मौजूदा सीजन में दिल्ली की यह सिर्फ दूसरी जीत है।