Jalaj Saxena 6000 runs and 400 wickets In Domestic Cricket: भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जलज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पांच विकेट चटकाए और उनकी पारी को केवल 162 के स्कोर पर ही समेट दिया। इसके साथ ही जलज ने रणजी ट्रॉफी में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह 6000 रन और 400 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
जलज सक्सेना ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
पिछले राउंड में कोलकाता में जलज ने रणजी ट्रॉफी में 6000 रन पूरे किए थे और अब उन्होंने 400 विकेट भी पूरे कर लिए। दोनों का डबल पूरा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने हैं। 37 साल के जलज रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट पूरे करने वाले 13वें गेंदबाज बने हैं। वह इस पड़ाव तक पहुंचने वाले इकलौते सक्रिय क्रिकेटर बने हैं। जलज के बाद रणजी ट्रॉफी में दूसरे सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर सुनील जोशी रहे हैं जिन्होंने 479 विकेट लेने के साथ 4116 रन बनाए हैं।
जलज ने पारी में पांच विकेट चटकाए और 29वीं बार रणजी ट्रॉफी में फाइफर हासिल किया। यह 18वीं टीम है जिसके खिलाफ जलज ने फाइफर लिया है। इसके साथ ही वह संयुक्त रूप से रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक टीमों के खिलाफ फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पंकज सिंह ने भी 18 अलग-अलग टीमों के खिलाफ फाइफर लिए हैं।
जबरदस्त करियर होने के बावजूद नहीं मिला भारत के लिए खेलने का मौका
जलज ने 2005 में मध्य प्रदेश के लिए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। इस टीम के लिए उन्होंने 4041 रन बनाने के साथ 159 विकेट भी चटकाए। इसके बाद 2016-17 सीजन से उन्होंने टीम बदल ली और केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लगे। इसके बाद से ही वह केरल के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब केरल के दूसरे सबसे अधिक फर्स्ट-क्लास विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। ऑफ स्पिनर जलज अब इस टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में 2000 रन भी पूरे करने के करीब हैं। जलज का इतना दमदार करियर होने के बावजूद उन्हें कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।