रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने टीम में चयन ना होने पर जताई नाराजगी

Nitesh
जलज सक्सेना (Photo Credit - ESPNcricinfo)
जलज सक्सेना (Photo Credit - ESPNcricinfo)

मध्य प्रदेश के स्पिनर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम में खुद का चयन ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। जलज सक्सेना ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था और टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे लेकिन इसके बावजूद उनका चयन नहीं हुआ है।

जलज सक्सेना ने 2022-23 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान केरल के लिए कुल मिलाकर 7 मैच खेले थे और इस दौरान 19.26 की औसत और 41.92 के स्ट्राइक रेट से 50 विकेट लिए थे। हालांकि इसके बावजूद जब दिलीप ट्रॉफी के लिए उनके जोन की टीम का ऐलान हुआ तो फिर उनका चयन नहीं हुआ।

जलज सक्सेना ने टीम में सेलेक्शन ना होने पर ट्वीट करके जताई नाराजगी

उन्होंने एक ट्टीट करके इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। जलज सक्सेना ने ट्वीट करके कहा "भारत में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज मैं रहा लेकिन इसके बावजूद मेरा चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ। क्या आप ये बता सकते हैं कि इससे पहले क्या कभी भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ था ? मैं केवल जानना चाहता था। मैं किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं।"

जलज सक्सेना की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने कुल मिलाकर 133 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 34.74 की औसत से 6567 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 14 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी वो 410 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2023 के लिए साउथ जोन की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम का कप्तान हनुमा विहारी को बनाया गया है और उप कप्तानी का जिम्मा मयंक अग्रवाल को सौंपा गया है। हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल दोनों ही इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा साउथ जोन की टीम में तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है जिन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान अपनी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now