झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के 10वें मुकाबले में Jamshedpur Jugglers (JAM) का सामना Bokaro Blasters (BOK) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 21 जुलाई को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
Jamshedpur Jugglers ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की और लगातार दो मैच जीते। हालांकि वो अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रहे हैं और वो एक बार फिर जीत की लय हासिल करना चाहेंगे। दूसरी तरफ Bokaro Blasters 3 में से दो मैच जीते हैं और वो भी अपना पिछला मैच हारकर आ रहे हैं।
Jharkhand T20 League (JAM vs BOK) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Jamshedpur Jugglers
विवेक कुमार, अरविंद कुमार, विशाल सिंह, उमंग सेठी, श्रेष्ठ सागर, राहिल खान, अतुल सिंह सुरवर, राहुल प्रसाद, जसकरन सिंह, आशीष कुमार और प्रकाश सीत।
Bokaro Blasters
विकास विशाल, कुमार कुशाग्र, आयुष भारद्वाज, प्रकाश मुंडा, पप्पू सिंह, प्रतीक रंजन, पंकज यादव, विकास सिंह, प्रतीक कुमार, आशीष कुमार जूनियर और महबूब शेख।
मैच डिटेल
मैच - Jamshedpur Jugglers vs Bokaro Blasters
तारीख - 21 जुलाई 2021 , 1 PM IST
स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में विकेट अभी तक इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों को ही ज्यादा फेवर कर रही है। रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है और एक बार फिर गेंदबाजों के लिए अच्छी विकेट की उम्मीद है। पिच के धीमे होने की उम्मीद है।
Jharkhand T20 Dream11 Fantasy Suggestions (JAM vs BOK)
Fantasy Suggestion #1:अरविंद कुमार, विवेक कुमार, पप्पू कुमार, विकास विशाल, कुमार कुशाग्र, अतुल सिंह सुरवर, विकास सिंह, जसकरन सिंह, प्रतीक कुमार, विशाल सिंह और आशीष कुमार।
कप्तान - विशाल सिंह, कप्तान - विकास सिंह
Fantasy Suggestion #2: श्रेष्ठ सागर, अरविंद कुमार, विवेक कुमार, विकास विशाल, कुमार कुशाग्र, अतुल सिंह सुरवर, जसकरन सिंह, विकास सिंह, प्रतीक कुमार, विशाल सिंह और आशीष कुमार।
कप्तान - विकास सिंह, उपकप्तान - विवेक कुमार