झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के तीसरे मुकाबले में Jamshedpur Jugglers (JAM) का मुकाबला Singhbum Strickers (SIN) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें Jharkhand T20 League में अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं और उनकी नजर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी। पिछला सीजन Jamshedpur और Singhbum के लिए कुछ खास नहीं रहा था और इस सीजन में वो काफी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Jharkhand T20 League (JAM vs SIN) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Jamshedpur Jugglers
श्रेष्ठ सागर, विवेक कुमार, जसकरन सिंह, रजनदीप सिंह, अतुल सुरवर, राहुल प्रसाद, विशाल सिंह, आशीष कुमार, राहिल खान, मिथुन कुमार और संकट मोचन।
Singhbum Strickers
अंकित राज सिंह, अंकित कुमार, विलफ्रेड बेंग, शरनदीप सिंह, कुमार करन, अमरदीप सिंह, विनायक विक्रम, आर्यमन लाला, बाल कृष्णा, अजय यादव और प्रतीक भकट।
मैच डिटेल
मैच - Jamshedpur Jugglers vs Singhbum Strickers
तारीख - 18 जुलाई 2021 9 AM IST
स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
Jharkhand T20 League के पहले दिन हुए दोनों मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की। यहां विकेट अच्छी है और एक बार फिर दोनों टीमों की नजर लक्ष्य का पीछा करने पर ही होगी। गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन यहां डिफेंड करना आसान नहीं होगा।
Jharkhand T20 Dream11 Fantasy Suggestions (JAM vs SIN)
Fantasy Suggestion #1: अंकित राज सिंह, विवेक कुमार, विलफ्रेड बेंग, शरनदीप सिंह, राहिल खान, अतुल सुरवर, राहुल प्रसाग, विशाल सिंह, जसकरन सिंह, आर्यमन लाला और प्रतीक भकट।
कप्तान - अतुल सुरवर, उपकप्तान - जसकरन सिंह
Fantasy Suggestion #2: श्रेष्ठ सागर, विवेक कुमार, विलफ्रेड बेंग, शरनदीप सिंह, कुमार करन, अतुल सुरवर, विनायक विक्रम, विशाल सिंह, जसकरन सिंह, आर्यमन लाला और बाल कृष्णा।
कप्तान - विशाल सिंह, उपकप्तान - विलफ्रेड बेंग
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें