कैरेबियन प्रीमियर लीग में ग्रोस आइसलेट में हुए सेंट लूसिया स्टार्स और जमैका तलावाह के बीच हुए मैच में जमैका ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। लूसिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में 19.4 ओवर में जमैका ने 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैकार्थी ने सबसे अधिक नाबाद 61 रन बनाए। लूसिया स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनका पहला विकेट 28 पर जॉनसन चार्ल्स (13) के रूप में गिरा, उन्हें मोहम्मद सामी ने बोल्ड किया। इसके बाद शेन वॉटसन 1 रन बनाकर सामी की गेंद पर संगकारा को कैच थमाकर चले गए। फ्लेचर ने 53 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की पारी खेली। मार्लोन सैमुएल्स ने भी 36 गेंदों पार 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। दोनों के बीच हुई 103 रनों की साझेदारी की बदौलत ही लूसिया स्टार्स का स्कोर 173 रनों तक पहुंचा। मोहम्मद सामी ने 3 विकेट झटके, इसके अलावा विलियम्स और पॉवेल ने भी 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए लेंडल सिमंस (17) और ग्लेन फिलिप्स (32) ने 43 रन जोड़े। इसके बाद संगकारा (13) और पॉवेल (6) जल्दी ही आउट हो गए। संकट की स्थिति से टीम को मैकार्थी ने निकाला। उन्होंने एक छोर पर खड़े होकर जॉनाथन फू (22) और इमाद वसीम (18) के साथ साझेदारियां कर टीम को दो गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिलाई। मैकार्थी ने 37 गेंदों पर 61 रनों की पारी में 4 छक्के और 3 चौके जड़े। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लूसिया स्टार्स के चार गेंदबाजों को 1-1 सफलता हासिल हुई। जमैका के लिए मार्लोन सैमुएल्स का ऑलराउंड प्रदर्शन काम नहीं आया, उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा 1 विकेट चटकाने में भी सफलता हासिल की। लूसिया स्टार्स का कोई भी गेंदबाज मैकार्थी के बल्ले के सामने लाइन और लेंथ बरकरार नहीं रख पाया। संक्षिप्त स्कोर लूसिया स्टार्स: 173/7 (फ्लेचर 84*, सामी 37/5) जमैका: 179/5 (मैकार्थी 61*, सैमुएल्स 21/1)