CPL 2016 : चाडविक वॉल्टन और स्टेन से हार गया बारबाडोस ट्राईडेंट्स

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2016 के 20वें मैच में गुरुवार को जमैका तलावाज़ ने वर्षाबाधित मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 36 रन से हरा दिया। तलावाज़ ने पहले बल्लेबाजी की और चाडविक वॉल्टन (97) व कुमार संगकारा (50) की दमदार पारियों की बदौलत 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस ट्राईडेंट्स की पूरी टीम 17.4 ओवर में 159 बना सकी। इस जीत के साथ तलावाज़ ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि बारबाडोस की टीम तीसरे स्थान पर है। इसी के साथ जमैका तलावाज़ ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सबीना पार्क पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने बारिश के कारण नमी को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित होते हुए दिखा। तलावाज़ के कप्तान क्रिस गेल (8) के जल्दी आउट होने के बाद चाडविक वॉल्टन और कुमार संगकारा ने बारबाडोस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वॉल्टन तीन रन से शतक चूक गए। उन्होंने 54 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। रामपॉल ने अहमद शहजाद के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। संगकारा भी 31 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक लगाने के बाद वीज के शिकार होकर डगआउट लौट गए। रोवमैन पॉवेल ने 14 गेंदों में 1 चौके व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस ट्राईडेंट्स की टीम शुरुआत से संघर्ष करती नजर आई। डेल स्टेन ने बारबाडोस को तगड़े झटके दिए। उन्होंने शाए होप (13), किरोन पोलार्ड (16), डेविड वीज (0) और नविन स्टीवर्ट (0) को पवेलियन भेज दिया। बारबाडोस ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। हालांकि निकोलस पूरण ने जरुर बारबाडोस के लिए आस जगाई थी। उन्होंने 25 गेंदों में 1 चौके व 6 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। शकीब और विलियम्स ने मिलकर पूरण को रनआउट किया और मैच तलावाज़ की झोली में डाल दिया। बारबाडोस की ओर से स्टेन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। टिमरॉय एलेन ने दो जबकि आंद्रे रसेल, केसरिक विलियम्स और क्रिस गेल ने एक-एक विकेट लिया।