कैरेबियन प्रीमियर लीग के पन्द्रहवें मैच में जमैका टैलावा ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया। जमैका ने पहले खेलकर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाए। जवाब में गुयाना की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन ही बना सकी। विलियम्स ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके, उन्हें मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया। इससे पहले गयाना के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वही उनके लिए भारी पड़ गया। लेंडल सिमंस और ग्लेन फिलिप ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। सिमंस 20 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मैकार्थी (8) को जैकब्स ने बोल्ड कर दिया। कुछ देर बाद कुमार संगकारा भी 5 रन बनाकर जैकब्स का शिकार बने। एक छोर पर ग्लेन फिलिप खड़े रहे, वहीँ दूसरी तरफ विकेट पतझड़ जारी रहा। फिलिप ने 51 रनों की पारी खेलकर टीम का कुल स्कोर 7 विकेट पर 128 रन तक पहुँचाया। फिलिप को सोहैल तनवीर ने पगबाधा किया। रयाद एमृट, राशिद खान और स्टीवन जैकब्स ने 2-2 सफलताएं हासिल की। सोहैल तनवीर ने भी एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना ने वॉल्टन (37) और गप्टिल (33) की मदद से पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर आसानी से जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे लेकिन इन दोनों के आउट होने पर स्थिति में तेजी से बदलाव आया। गप्टिल ने अपनी पारी के लिए 41 गेंदें खेली, जिससे आवश्यक रन रेट अधिक होने की वजह से बाबर आजम (23) और जेसन मोहम्मद (24*) भी गयाना अमेजन वॉरियर्स को जीत नहीं दिला सके। स्कोर के नजदीक जाकर गुयाना की टीम रोमांचक हुए मैच को 2 रन से गंवा बैठी। जमैका की तरफ से गेंदबाजों ने कम स्कोर के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करते हुए गयाना के खतरनाक बल्लेबाजों को रोकने में सफलता हासिल की। केसरिक विलियम्स ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके। दोनों टीमों का संक्षिप्त स्कोर जमैका: 128/7 (फिलिप 51, जैकब्स 18/2) गयाना अमेजन वॉरियर्स: 126/4 (वॉल्टन 37, विलियम्स 30/3)