CPL 2016 : ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और जमैका तलावाज़ ने जीते अपने-अपने मैच

जमैका तलावाज़ ने कैरीबियाई लीग 2016 के 17वें मैच में अपने होम ग्राउंड पर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 108 रन के विशाल अंतर से हराया। एक अन्य मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को सात विकेट से हरा दिया। जमैका की टीम 9 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पेट्रियट्स के दो अंक है और वो पांचवे स्थान पर हैं। गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 10 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। जमैका तलावाज़ ने पहले बल्लेबाजी की और कुमार संगकारा (65) की उम्दा पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की पूरी टीम 15.5 ओवर में 75 रन पर ढेर हो गई। 47 गेंदों में 7 चौकें व दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाने वाले कुमार संगकारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर जमैका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 20 रन के स्कोर पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज चाडविक वॉल्टन (8) और क्रिस गेल (1) डग आउट में लौट गए। इसके बाद संगकारा ने रोवमैन पॉवेल (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी करके जमैका को मजबूत स्थति में पहुंचाया। संगकारा ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। संतोकी ने ब्रुक्स के हाथों कैच कराकर बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी का अंत किया। आंद्रे रसेल (16), आंद्रे मैकार्थी (9) बड़ी पारी नहीं खेल सके। शकीब अल हसन ने 17 गेंदों में 5 चौकें व एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली और जमैका को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की टीम कभी भी मुकाबले में बनी हुई नजर नहीं आई और 75 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके सात बल्लेबाज दहाई रन संख्या का आंकड़ा छू नहीं पाए। सेंट किट्स की ओर से जोनाथन कार्टर (23) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। जमैका की तरफ से केसरिक विलियम्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उन्होंने एविन लेविस (17), कार्टर और ब्रैड हॉज (0) को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा आंद्रे रसेल, डेल स्टेन और शकीब अल हसन ने दो-दो जबकि गैरी मथुरिन ने एक विकेट लिया। एक अन्य मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को सात विकेट से हरा दिया। बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में नाइट राइडर्स ने कॉलिन मुनरो 68 की आतिशी पारी के दम पर 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रिनबागो की टीम 6 मैचों में 6 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं 5 मैचों में पांच अंकों के साथ बारबाडोस चौथे स्थान पर है। मुनरो को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 68 रन की पारी खेली।