जमैका टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम, अश्विन और राहुल की बदौलत टीम इंडिया की पकड़ मज़बूत

एंटिगुआ टेस्ट अपने नाम करने के बाद ऊंचे मनोबल के साथ भारतीय क्रिकेट टीम जमैका पहुंची। जहां शनिवार से शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया ने रंग जमा दिया है। एंटिगुआ के हीरो आर अश्विन ने अपने उसी फ़ॉर्म को आगे बढ़ाया और एक बार फिर 5 विकेट हासिल करते हुए मेज़बान टीम को 196 रनों पर सिमेट दिया। गेंदबाज़ों की मेहनत को साकार करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार आग़ाज़ किया और पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम का स्कोर एक विकेट के नुक़सान पर 126 रन तक पहुंचा दिया। चोटिल मुरली विजय की जगह टीम में शामिल के एल राहुल (75*) ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अभी भी क्रीज़ पर टिके हुए हैं। राहुल का साथ दे रहे हैं चेतेश्वर पुजारा (18*), भारत को एकमात्र झटका शिखर धवन (27) के तौर पर लगा। इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर हरी पिच पर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, जो विराट कोहली और कंपनी को रास आया। भारत ने इस मैच में जहां चोटिल मुरली विजय की जगह के एल राहुल को शामिल किया, तो वेस्टइंडीज़ ने भी एक बदलाव करते हुए कार्लोस ब्रैथवेट की जगह तेज़ गेंदबाज़ मिगुएल कमिंस को मौक़ा दिया, कमिंस का ये डेब्यू मैच है। भारतीय गेंदबाज़ों ने पिच और आसमान में घिरे बादल का पूरा फ़ायदा उठाया, तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (2/53), और मोहम्मद शमी (2/23) ने 6 ओवर के अंदर ही तीन कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को 7 रनों के स्कोर पर पैवेलियन की राह दिखा दी थी। इशांत ने दो लगातार गेंदो पर क्रेग ब्रैथवेट (1), और डैरन ब्रावो (0) को अपना शिकार बनाया। शमी ने राजेंद्र चंद्रिका (5) को भी चलता किया। तीन लगातार झटकों के बाद मेज़बान टीम पूरी तरह बैकफ़ुट पर आ चुकी थी, लेकिन यहां से युवा बल्लेबाज़ जर्मेन ब्लैकवूड ने आतिशी पारी खेलते हुए काउंटर अटैक किया और 62 गेंदो पर 4 छक्के और 7 चौके की मदद से 62 रन बनाए। लेकिन लंच से ठीक पहले आर अश्विन ने ब्लैकवूड को LBW कर वेस्टइंडीज़ को चौथा झटका दे दिया था। पहले सत्र भारत के नाम गया, जहां टीम इंडिया ने 4 विकेट झटके और वेस्टइंडीज़ को 88 रन ही बनाने दिया। पहले सेशन की मेहनत का दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाज़ों ने और भी फ़ायदा उठाया। पहले बारिश आई और फिर अश्विन की आंधी, जिसमें कैरेबियाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। आर अश्विन (5/52) ने एशिया से बाहर लगातार दो पारियों में 5 विकेट हासिल किया, और कैरेबियाई टीम को 196 रनों पर सिमेट दिया। अश्विन का ये 18वीं बार पारी में 5 या उससे अधिक शिकार है। वेस्टइंडीज़ की पारी ढेर होते ही चाय का समय हो गया था। पहले दो सत्र जहां भारतीय गेंदबाज़ के नाम रहे तो आख़िरी सत्र में बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा। विजय की जगह खेल रहे के एल राहुल ने इस मौक़े का पूरा फ़ायदा और महज़ 58 गेंदो पर 9 चौको की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। राहुल का शानदार साथ दे रहे थे टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन, दोनों के बीच हुई 117 गेंदो पर 87 रनो की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज़ की पहली पारी के स्कोर से भारत अब बस 70 रन दूर है। दिन का खेल ख़त्म होने से कुछ देर पहले वेस्टइंडीज़ को एकमात्र सफलता शिखर धवन (27) के रूप में मिली, जब धवन रॉस्टन चेज़ का शिकार हुए। टेस्ट क्रिकेट में चेज़ की ये पहली सफलता थी, इसके बाद राहुल का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने भी सूझ बूझ के साथ बल्लेबाज़ी की और भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। संक्षिप्त स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज़ पहली पारी 196/10 (ब्लैकवूड 62, अश्विन 5/52) भारत पहली पारी 126/1 (ऱाहुल 75*, धवन 27)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now