जेम्स एंडरसन ने अपनी सफलता का श्रेय जहीर खान को दिया

जेम्स एंडरसन अब विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि जहीर खान के कारण वह इतने सफल हुए हैं। एंडरसन ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी रिवर्स स्विंग से खूब परेशां किया। ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले एंडरसन ने खुलासा किया कि भारत के महान तेज गेंदबाज जहीर खान के कारण वह रिवर्स स्विंग की कला सीख सके। उन्होंने कहा, '2007 इंग्लैंड दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। तब जहीर को खेलने में हमारे बल्लेबाजों को काफी परेशानी होती थी। उस दौरे पर जहीर ने तीन टेस्ट में सर्वाधिक 18 विकेट लिए थे।' एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, जहीर को ध्यान से गेंदबाजी करते देखा। उनसे गेंद फेंकते वक्त बल्लेबाज की नजरों से छुपाने की कला सीखी। रिवर्स स्विंग कराने से पहले गेंद के चमकीले हिस्से को छुपाकर गेंदबाजी करने की कला में एंडरसन ने महारथ जहीर को देखकर ही हासिल की। अब एंडरसन भी जहीर के समान पहले गेंद दूसरे गेंद में रखकर रनअप लेते हैं और फिर गेंद फेंकते समय हाथ बदल लेते हैं। इस तरह की तकनीक अपनाने से बल्लेबाज को समझने में बहुत तकलीफ होती है कि गेंद रिवर्स स्विंग होगी या फिर सीधी आएगी। रिवर्स स्विंग के लिए गेंद पर काफी संभलकर चमकाना पड़ता है। मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को गेंद का एक हिस्सा चमकाते हुए पसीने से चमकीले साइड को बचाने की चुनौती होती है। पता हो कि 32 वर्षीय एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 118 टेस्ट में 462 विकेट झटके हैं।