इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए, ग्रोइन (पेट और थाई के बीच) में खिचांव के कारण चोट आई है। लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए एंडरसन योर्कशायर के खिलाफ मैच खेल रहे थे। गेंदबाजी के छठे ओवर में उनको यह चोट आई। फिजियो की सलाह से तुरंत उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला लिया और बीच मैच में ही मैदान छोड़ कर चले गए। एंडरसन के चोट की सूचना लंकाशायर क्रिकेट क्लब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दी। ट्वीट के अनुसार “गेंदबाजी करते समय एंडरसन के पांव में खिंचाव आ गया है। फिजियो के ट्रीटमेंट के बाद वह मैदान छोड़ कर चले गए है।” एंडरसन इंग्लैंड टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है। वह सीमित ओवरों की क्रिकेट नही खेलते है। इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यह चिंताजनक बात है क्योंकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है। उनकी अनुपस्थिति टीम के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह इंग्लैंड के लिए सबसे किफायती और आक्रामक गेंदबाज रहे है। योर्कशायर के खिलाफ एंडरसन ने 5.3 ओवर किये और 5 रन देकर 1 विकेट लिया, साथ में एक शानदार कैच भी पकड़ा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए 122 टेस्ट में 467 विकेट, 194 वनडे में 269 विकेट और 19 टी20 अन्तराष्ट्रीय मैचों में 18 विकेट लिए है। एंडरसन के अनफिट होने से इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू सीरीज में नुकसान हो सकता है। एंडरसन इंग्लैंड के सबसे अहम तेज गेंदबाजों में से एक है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक उनका फिट होना टीम के लिए सही साबित होगा।