भारत दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो जाऊंगा : जेम्स एंडरसन

अगले तीन सप्ताह तक गेंदबाजी से दूर रहने वाले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भरोसा है कि वह अगले महीने भारतीय दौरे तक टीम का हिस्सा होंगे। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज को विश्वास है कि वह भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे और टीम का हिस्सा बनेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 9 नवंबर से राजकोट में शुरू होगा। एंडरसन के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, 'भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल होने को लेकर मैं पूरी तरह विश्वस्त हूं। यह बहुत ही निराशाजनक चोट है, जिससे मैं जल्दी ठीक होना चाहता हूं। मगर क्रिकेट में ऐसा होता है। आप चोटिल होते हैं और आपको इसका सामना करना होता है। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा।' दिसंबर 2002 में अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले एंडरसन को लंबे समय तक खेलने के लिए अपना वर्कलोड मैनेज करना होता है। विशेषकर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्हें ऐसा करना होता है। वह भले ही पूरी सीरीज में नहीं खेले, लेकिन लंकाशायर में जन्में इस गेंदबाज ने चोट से ठीक होने की ठान रखी है। भले ही एंडरसन अपनी वापसी को लेकर विश्वास से भरे हो, लेकिन मैच के लिए उनका फिट होना कठिन कार्य है। पहले टेस्ट से पूर्व इंग्लैंड को अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। जेम्स एंडरसन ने आखिरी बार अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने कहा कि भले ही पिछले एक या डेढ़ वर्ष में वह चोट से परेशान रहे हो, लेकिन इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने से उन्हें कोई नहीं डगमगा सकता। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इस मामले में वह विश्व में छठें स्थान पर हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 119 टेस्ट में 463 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और उसका लक्ष्य अगले महीने इंग्लैंड को सीरीज में हराकर टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान को और पुख्ता करने का होगा। मेहमान टीम को भारत में पांच टेस्ट मैच खेलना है। भारत और उसके घर में हराना इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती होगी। जेम्स एंडरसन ने कहा, 'मैं हमेशा की तरह फिट महसूस कर रहा हूं और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। मुझे विश्वास है कि मैं फिट होकर टीम में जोरदार वापसी करूंगा।' 34 वर्षीय गेंदबाज इस समय लंबे समय से चल रही कंधे की चोट से उभर रहे हैं जिसकी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई में वह पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे।

Edited by Staff Editor