मैदान पर अंपायरों से खराब बर्ताव करने के बाद एंडरसन ने मांगी माफी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अंपायरों से बीच मैदान पर खराब बर्ताव करने के लिए माफी मांगी हैं। तेज गेंदबाज ने स्वीकारा कि उनका रवैया 'चिडचिडा' और ;अस्वीकार्य' था। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एंडरसन मैदानी अंपायरों से काफी नाराज नजर आये। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने पिच पर दौड़ने के लिए दो बार चेतावनी दी थी। अगर एंडरसन इस पारी में एक बार और पिच के खतरे वाले क्षेत्र में दौड़े तो उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया जाएगा। हालांकि इस माफी के कारण एंडरसन पर से जुर्माना हटना मुश्किल है क्योंकि अंपायरों ने उनके बर्ताव की रिपोर्ट मैच रेफरी रिची रिचर्डसन से की हैं। एंडरसन को पिच के खतरे वाले क्षेत्र में दौड़ने के लिए पहली चेतावनी उनके पहले स्पेल के दौरान वेस्टइंडीज के अंपायर जोएल विल्सन ने दी थी। हालांकि तेज गेंदबाज ने अपने हाथों से इशारा करके इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद एंडरसन दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए, लेकिन फिर वह ब्रूस ओक्सेनफोर्ड से भिड़ने लग गए क्योंकि अंपायर ने उन्हें खतरे वाले क्षेत्र में पैर रखने की चेतावनी दी थी। एंडरसन ने गुस्से में अपनी टोपी और स्वेटर ऑस्ट्रेलियाई अंपायर से छीना। मैच के बाद एंडरसन ने कहा, 'टीवी पर अपने हाव भाव देखकर मुझे अच्छा नहीं लग रहा था जब मैं पिच की तरफ इशारा कर रहा था। मुझे नहीं लगता कि मैंने अंपायरों से कुछ कहा, लेकिन मेरा बर्ताव अच्छा नहीं था। मेरे करियर के दौरान प्रतिस्पर्धा ने मेरी काफी मदद की है। मुझे पता है कि कई बार मैं इस सीमा को पार कर जाता हूं। मैं इसे नियंत्रित करने का प्रयास करता हूं, लेकिन उसी पल अपना प्रतिस्पर्धी होना नहीं छोड़ना चाहता। यह संतुलन पर निर्भर है।' एंडरसन का मैदान पर खराब बर्ताव का यह पहला नमूना नहीं है। वह 2014 में ट्रेंटब्रिज में रवीन्द्र जडेजा से भी भिड़े थे। इसके अलावा वह पिच के बीच में दौड़ने की गलती पहले भी कर चुके हैं।

App download animated image Get the free App now