जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड में पूरे किये 300 टेस्ट विकेट, घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड बनाने वाले पहले तेज़ गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन जेम्स एंडरसन ने डीन एल्गर को आउट करके एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन ने इंग्लैंड में अपने 71वें मैच में 300 विकेट पूरे किये हैं और अपने घरेलू मैदान पर ये रिकॉर्ड बनाने वाले वो पहले तेज़ गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन के अलावा अभी तक सिर्फ मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले ने ही अपने मैदानों पर 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जेम्स एंडरसन फिलहाल छठे और इंग्लैंड से पहले स्थान पर हैं। एंडरसन (471) से ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ कोर्टनी वॉल्श (519), ग्लेन मैक्ग्रा (542), अनिल कुंबले (619), शेन वॉर्न (708) और मुरलीधरन (800) के नाम हैं। जेम्स एंडरसन जल्द ही 500 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन सकते हैं और उसके बाद उनका लक्ष्य सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का होगा। इसके लिये उन्हें ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ना होगा।