भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड एक बड़ा फैसला कर सकता है। इंग्लैंड अपने तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की जगह जेम्स एंडरसन को खिला सकता है। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने हाल ही में अपने तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। वह जेम्स एंडरसन के खेलने को लेकर बन रही पहेली को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। एक प्रेस वार्ता में इंग्लैंड के कप्तान कुक ने कहा " क्रिस वोक्स, जो पहले टेस्ट मैच में काफी शुद्धता के साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे, अभी फिट नहीं हैं, वह ठीक तरह से गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे हैं" लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा, "हालाँकि, वह दूसरे टेस्ट मैच में खेल भी सकते हैं" इस हिसाब से इंग्लैंड प्रबंधक अगर क्रिस वोक्स को आराम देता है, तो यह साफ़ है कि उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन दूसरे टेस्ट में ज़रूर वापसी कर सकते हैं। लेकिन अगर इंग्लैंड एंडरसन को नहीं खिलाता है, तो वह अपने बाकी दो तेज़ गेंदबाजों में से एक को ज़रूर मौका दे सकता है। उनके अलावा इंग्लैंड के पास जेक बॉल और स्टीवन फिन के रूप में भी दो तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं, जो भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकते हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा " यह काफी कठिन है, हम जानते हैं कि आगे हम कैसे वक़्त से गुजरने वाले हैं, लेकिन हमारी टीम ने राजकोट टेस्ट में अपना बेहतरीन खेल दिखाया था, हम आगामी टेस्ट को लेकर भी फैसला करेंगे" " वोक्स ही अकेले खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह पर हम एक बदलाव करना चाहते हैं, इसका कारण यह है कि वह पिछले कुछ हफ़्तों से ज्यादा गेंदबाजी कर रहे हैं, उन्होंने राजकोट में भी बेहतरीन गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया था, इसलिए हमें फैसला करना होगा, फिलहाल उनको गेंदबाज़ी करने में खासी परेशानी हो रही है, लेकिन वह खेल भी सकते हैं" : एलिस्टर कुक