इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच वर्तमान में राजकोट में खेला जा रहा है। इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 नवम्बर से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीद जता रहे हैं। अपने टेस्ट करियर में 463 विकेट चटकाने वाले जेम्स एंडरसन ने आखिरी टेस्ट मैच इस साल अगस्त में खेला था। जहाँ उनके दाएं कंधे में फ्रेकचर हो गया था और वह तभी से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के मशहूर टीवी स्पोर्ट्स चैनल स्काईस्पोर्ट्स के साथ जेम्स एंडरसन ने एक इन्टरव्यू में कहा " मैंने अपनी घरेलू परिस्थितियों में बेल्ट लगाकर जमकर अभ्यास किया है इसी के साथ मुझे उम्मीद है कि मैं इस सप्ताह ठीक हो जाऊंगा और भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकूंगा" प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार यह माना जा रहा था कि जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ तीसरे या चौथे टेस्ट मैच तक ही वापसी कर पाएँगे। लेकिन उनके वर्तमान अभ्यास की बदौलत ऐसा लग रहा है जैसे एंडरसन भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जल्द ही वापसी कर लेंगे। "मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं तीसरे या चौथे टेस्ट मैच तक ही वापसी कर सकूंगा लेकिन जब से मैंने आखिरी तीन चार हफ़्तों से जमकर अभ्यास किया है तब से मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर लूँगा" : जेम्स एंडरसन तेज़ गेंदबाज़ एंडरसन ने कहा "अभी मैं पूरे भरोसे के साथ यह नहीं कह सकता कि मैं दूसरे टेस्ट में वापसी कर पाऊंगा भी या नहीं, यह सब वक़्त पर ही निर्भर करता है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले दो तीन दिनों में मेरी वापसी को लेकर संशय ख़त्म हो जाएगा"