इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ हुई अपनी बहस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शुभमन गिल और उनके बीच क्या बातचीत हुई थी और उसके बाद उन्होंने गिल को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी।
दरअसल धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल और जेम्स एंडरसन के बीच नोंक-झोंक हो गई थी। एंडरसन ने गिल को स्लेज करते हुए उनके घर के बाहर टेस्ट आंकड़ों पर सवाल उठाए थे। मैच के बाद जब शुभमन गिल से इस बारे में सवाल किया गया तो फिर उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था। हालांकि एंडरसन ने जरुर पूरे वाकये के बारे में बताया कि क्या हुआ था।
मैंने उनके विदेशों में टेस्ट रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे - जेम्स एंडरसन
बीबीसी के टैलेंडर पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल के साथ हुई स्लेजिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैंने उनसे कुछ इस तरह से कहा था कि क्या आप इंडिया से बाहर रन बना पाते हैं और उन्होंने मुझसे कहा कि अब मेरे संन्यास लेने का समय है। इसके दो गेंद बाद मैंने उनको आउट कर दिया।
ये मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ। जब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो फिर जॉनी बेयरेस्टो और शुभमन गिल के बीच स्लेजिंग हुई। बेयरेस्टो ने शुभमन गिल को एंडरसन के साथ हुए उनके स्लेजिंग के बारे में याद दिलाया।
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों को तंग करते नजर आये। वहीं, शुभमन गिल को एंडरसन के खिलाफ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और यही वजह है कि वह 6 बार टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट हो चुके हैं।