James Anderson explains the reason behind registering for IPL 2025 mega auction: हाल ही में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के वेन्यू और तारीखों का ऐलान हुआ। वहीं मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी आ गई है। इसमें इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल है, जो इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए हैं। एंडरसन ने पहली बार आईपीएल खेलने में दिलचस्पी दिखाई और सभी इसके पीछे की वजह जानने को बेताब हैं। 42 वर्षीय ने अपना नाम 1.25 करोड़ के बेस प्राइस में दर्ज कराया है।
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर जेम्स एंडरसन ने कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है। हालांकि, अब वह इंग्लैंड के लिए खेलना छोड़ चुके हैं लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी। अब उन्होंने अपना नाम आईपीएल के 18वें सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए भी भेजा है। मौजूदा समय में एंडरसन इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं और हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर नजर भी आए थे।
जेम्स एंडरसन ने बताया मेगा ऑक्शन के लिए नाम भेजने के पीछे का कारण
एंडरसन ने बीबीसी रेडियो 4 टुडे पॉडकास्ट में कहा:
"मुझमें अभी भी निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जो सोचता है कि मैं अभी भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं किया है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया और मुझे लगता है कि कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास अभी भी देने के लिए काफी कुछ है।"
10 साल से नहीं खेला है टी20 क्रिकेट
जेम्स एंडरसन के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 50 मैच भी नहीं खेले हैं। इस धाकड़ गेंदबाज ने सबसे छोटे फॉर्मेट में अभी तक सिर्फ 44 ही टी20 खेले हैं और इस दौरान 32.14 की औसत से 41 विकेट झटके हैं। वहीं उनका इकॉनमी रेट 8.47 का है। हालांकि, एंडरसन ने अपना आखिरी टी20 मैच 2010 में खेला था और 10 साल से छोटे फॉर्मेट का कोई भी मैच नहीं खेला है। अब देखना होगा कि इस अनुभवी गेंदबाज के ऊपर मेगा ऑक्शन के दौरान कोई टीम भरोसा दिखाएगी या नहीं।