बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सकेंगे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश दौरे से पहले तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। एंडरसन के दाहिनें कंधे में दर्द है। इस चोट के कारण एंडरसन के भारत दौरे पर जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एंडरसन को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दाएं कंधे में दर्द महसूस हुआ, इसके बाद उन्हें भारत दौरे से पहले आराम करने की सलाह दी गई। 34 वर्षीय ने पाक के खिलाफ सीरीज में वापसी की, लेकिन काउंटी टीम लंकाशायर के लिए वह घरेलू सत्र में अपनी सेवाएं नहीं दे सके। एंडरसन ने सावधानी उपाय अपनाया और फिर स्कैन से पता चला कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय खेल से कुछ समय दूर रहने की जरुरत है। एंडरसन के बाहर होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू करने वाले जेक बॉल को टीम में उनके कवर के रूप में शामिल किया गया है। द गार्डियन से बातचीत करते हुए एंडरसन ने इंग्लैंड के आगामी क्रिकेट पर चिंता व्यक्त की। दरअसल, इंग्लैंड को आगामी कुछ महीनों में उपमहाद्वीप में सात टेस्ट मैच खेलना है और ऐसे में अगर उसे प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की सेवाएं नहीं मिली तो चिंता लाजमी है। एंडरसन ने कहा, 'यह बहुत मुश्किल होगा। एक खिलाड़ी के रूप में अगर आप फिट हैं तो जरुर खेलना चाहेंगे। यह मायने नहीं रखता कि क्रिकेट का प्रारूप कौनसा है। आप बस खेलने के बारे में सोचते हैं। मगर एक समय ऐसा भी आता है जब आपको अपने आप को ठीक रखने की जरुरत होती है। 34 की उम्र में मुझे अपने आप पर ध्यान देने की जरुरत है। अगर मुमकिन हुआ तो भारत में हर एक टेस्ट खेलना चाहूंगा, लेकिन यह किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होगा क्योंकि वहां एक के बाद एक लगातार पांच टेस्ट खेलना है।' इंग्लैंड को अब बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट दौरे में जेम्स एंडरसन की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। एलिस्टेयर कुक टीम से पहले बांग्लादेश पहुंचेंगे। इसके बाद वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय वापस स्वदेश लौटेंगे। वह अभ्यास मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, वह चित्तागोंग में 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में जरुर हिस्सा लेंगे।

Edited by Staff Editor